सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी। सूने मकान से चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी 21500/- हजार रुपये एवं सोने-चांदी के जेवरात कुल किमती 2 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ रोहित गुप्ता 17 फरवरी को रात करीब 8.45 बजे अपने खैरबार गाड़ाघाट रोड अम्बिकापुर घर में पहुंचा तो देखा कि इसके घर की लाईट जल रही थी। एक व्यक्ति दीवार के उपर चढ़ा था जब वह चोर चोर कहकर हल्ला करने लगा, तब दीवार से कूदकर भागने लगा। वह दौडक़र पीछा करने लगा तो भाग गया तथा दूसरा व्यक्ति भी दीवार से कूदकर भाग गया। वह अपने घर अंदर जाकर देखा तो रूम खुला हुआ था तथा रूम का अलमारी खुला हुआ था एवं सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।
यह सामान मिलान किया तो अलमारी के लॉकर में रखा 70 हजार रूपये नगद तथा 01 घड़ी, सोना की अंगूठी 02 नग. 01 नग चांदी का बैस्लेट, 02 नग हाथ घड़ी, 02 नग मगलसूत्र, 04 नग कनबाली, 02 नग मथिया, 01 मांग टिका एवं चांदी के 04 जोडी पायल, 03 जोठी बिछिया, 01 नग कमरधनी कुल किमती लगभग 350000/- रुपये नहीं था जो अज्ञात चोर के द्वारा इसके घर में घुसकर चोरी कर ले गया है।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू एवं एक नाबालिग चोरी में शामिल हैं। सूचना पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू व विधि से संघर्षरत्त बालक द्वारा अपराध सदर घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये मशरूका नगदी रकम 21500/- एवं घड़ी, 02 नग सोने का अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 01 नग, 04 नग चांदी का बिछिया कुल किमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये बरामद कराये जाने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। आरोपी रेयाज अंसारी उफऱ् छोटू के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल जब्त किया गया है।
आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है।