सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 25 फरवरी। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर देवगढ़ शिवालय धाम मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व देवगढ़ शिवालय धाम में होने वाले विशाल मेले की तैयारियों को लेकर विशेष निरीक्षण एवं बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से मंदिर परिसर की स्वच्छता,दुकानों की व्यवस्थित व्यवस्था, बिजली-पानी की सुविधा, पार्किंग और शौचालय की उचित व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल, सरपंच अनिमा पैकरा, समिति उपाध्यक्ष सुरेखा सिंह सहित सदस्य सहोद्री, घुलपति, सूरज सोनवानी एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि देवगढ़ धाम क्षेत्र का सुप्रसिद्ध देव स्थल है, जहां हर वर्ष हजारों-लाखों श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने एवं भव्य मेले का आनंद उठाने आते हैं।