सरगुजा

हाई-प्रोफाइल सीट पर लवकेश पैकरा और कांग्रेस से बागी सुरेश सिंह की जीत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,25 फरवरी। प्रतापपुर जनपद पंचायत के जिला सदस्य चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने भी शानदार जीत दर्ज की। कुल तीन सीटों के नतीजों में दो निर्दलीय और एक बीजेपी समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए।
तीन सीटों के नतीजे इस प्रकार रहे
क्षेत्र क्रमांक 11 से सुरेश सिंह ने 488 वोटों से जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि सुरेश सिंह कांग्रेस के नेता थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी थउला राम को हराया, जिससे यह सीट भी चर्चा में रही। वहीं, इस सीट से बीजेपी समर्थित वासुदेव मांझी भी अपनी जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे।
क्षेत्र क्रमांक 10 (हाई-प्रोफाइल सीट) पर निर्दलीय उम्मीदवार लवकेश पैकरा ने 1166 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। लवकेश पैकरा पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के पुत्र हैं और बीजेपी के नेता भी हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। दिलचस्प बात यह है कि उनकी प्रतिद्वंदी लालती सिंह भी बीजेपी की ही नेता थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें भी समर्थन नहीं दिया। इस मुकाबले में बीजेपी के दो नेताओं के बीच टक्कर हुई, जिसमें निर्दलीय लवकेश पैकरा ने बाजी मार ली।
क्षेत्र क्रमांक 12 में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने 6991 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सविता देवसाय सिंह आयाम को बड़े अंतर से हराया।
क्षेत्र क्रमांक 11 में कांग्रेस नेता सुरेश सिंह ने पार्टी से टिकट न मिलने के बाद भी निर्दलीय जीत दर्ज की, जिससे कांग्रेस संगठन पर भी सवाल उठे। इस सीट पर बीजेपी समर्थित वासुदेव मांझी ने भी अपनी जीत का दावा किया था, लेकिन वह तीसरे स्थान पर खिसक गए, जिससे बीजेपी को करारा झटका लगा।
निर्दलीयों का दम, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की भी जीत
इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर सफलता मिली, वह भी चंद्रमणि देवपाल पैकरा के रूप में, जिन्हें पार्टी का समर्थन प्राप्त था। जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने बिना किसी दल के समर्थन के जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि जनता अब प्रत्याशी की योग्यता को ही सबसे बड़ा मुद्दा मान रही है।