सरगुजा

जांच के दौरान शिक्षक मिला नशे में धुत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा, जहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना शराबी शिक्षक को करना पड़ा और ग्रामीणों ने शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है।
पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के गुमगराखुर्द शासकीय प्राथमिक शाला बरती पारा का है। जहां शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना शराबी शिक्षक को करना पड़ा।ग्रामीणों की सूचना पर संकुल समन्वयक मौके पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा जांच के दौरान उक्त शिक्षक शराब के नशे में धुत मिले।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड की गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और उपस्थित पंजीयन में हस्ताक्षर कर घर चले जाते हैं। सोमवार को भी शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। जानकारी होने पर ग्रामीण तत्काल स्कूल पहुंचे। शराबी शिक्षक ग्रामीणों से बहस करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संकुल समन्वयक को दी।
सूचना पर सीएससी विनोद गुप्ता स्कूल पहुंचे और जांच के दौरान उक्त शिक्षक शराब के नशे में धुत पाए गए। ग्रामीण और स्कूली बच्चों से पूछताछ कर जांच प्रतिवेदन तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में गुमगरा कला के सीएससी विनोद गुप्ता से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह आदतन शराब पीकर स्कूल में आते हैं। कई बार इनके खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया, साथ ही अवैतनिक की कार्रवाई भी की गई है। परंतु शिक्षक के आचरण में किसी भी प्रकार के सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। विगत माह पूर्व उक्त शिक्षक नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटे हैं। मेरे द्वारा प्रतिदिन स्कूल के प्रधानपाठक से शिक्षक के संबंध में पूछताछ की जाती रही है। परंतु प्रधान पाठक के द्वारा शिक्षक के इस करतूत को छुपा दिया जाता था। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को प्राथमिक शाला बरती कला में जांच करने आया। जांच के दौरान शिक्षक शराब के नशे में धुत पाया गया है।
जांच प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।