सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 फरवरी। नशीली इंजेक्शन एवं प्रतिबंधित कफ सिरप रखकर बिक्री में शामिल 2 आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम द्वारा 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 12 प्रतिबंधित कफ सिरप कुल किमती लगभग 2,50,000/- रुपये बरामद किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त किया गया है।
आरोपियों द्वारा मिलकर उक्त मादक पदार्थ बनारस उत्तरप्रदेश से लाकर शहर में स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना थीं।
पुलिस के मुताबिक़ 22 फरवरी को थाना गांधीनगर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम पेट्रोलिंग एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुई थीं। पेट्रोलिंग दौरान बनारस रोड पीजी कॉलेज गेट के पास पुलिस टीम के पहुंचने पर अंबेडकर चौक तरफ से आ रही स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी/15/डीजे/5421 पर सवार युवक जो फुट रेस्ट के पास एक बैग में कुछ समान रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर पीजी कॉलेज गेट के अंदर घुस कर ग्राउंड में भागने लगा जिसे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पीछा कर ऑडिटोरियम के पास रुकवाया गया।
युवक की गतिविधि संदिग्ध होने से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रिंस गुप्ता उर्फ अशोक साहू उफऱ् बोधु अम्बिकापुर का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा संदेही युवक के भागने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कोई संतुष्टि कारक जवाब नही दिया गया एवं युवक के कब्जे में रखे बैग में रखे गये समान के बारे मे पूछताछ करने पर टाल मटोल कर संदिग्धता प्रदर्शित किया।
संदिग्ध युवक के बैग की तलाशी लेने पर बैग से प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं अवैध कफ सिरप मिला। पूछताछ किये जाने पर अपने साथी चेतन अग्रवाल के साथ मिलकर बनारस उत्तरप्रदेश से स्वयं के सेवन एवं बिक्री करने हेतु नशीला इंजेक्शन एवं अवैध कफ सिरप लाकर स्थानीय स्तर पर खपाना बताया।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी चेतन अग्रवाल का है। पुलिस टीम ने आरोपी चेतन अग्रवाल का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम चेतन अग्रवाल अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना करना स्वीकार किया।