सरगुजा

कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ते डूबने से मौत
23-Feb-2025 10:02 PM
कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ते डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 23 फरवरी। थाना क्षेत्र लखनपुर अंतर्गत कुंवरपुर बांध में मछली पकडऩे के दौरान डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

रविवार को लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद बरवा पिता बलदेव बरवा ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा प्रतिदिन 4 बजे भोर में कुंवरपुर बांध में मछली पकडऩे के लिए जाल डालता था।

23 फरवरी को सुबह 4 बजे भोर में गया हुआ था। सुबह 8 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा, इसके बाद उसका लडक़ा चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की तरफ देखने गए। बांध के किनारे टायर का ट्यूब पड़ा मिला, इसके बाद बांध में डाले गए जाल को बाहर खींचने पर आनंद बरवा का पैर जाल में फंसा हुआ था और पानी में आनंद भरवा डूबा था।

बांध से आनंद बरवा को बाहर निकाल कर घर ले जाया गया और उसकी सेकाई किया जा रहा था। तब तक आनंद बरवा की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना किशन बरवा द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया तथा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

प्रथम दृष्टया यह मामला मछली मारने के दौरान पैर में जाल फंसने से पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट