सरगुजा

नए टीआई ने यातायात समस्या पर कारोबारियों की ली बैठक
22-Feb-2025 8:38 PM
नए टीआई ने यातायात समस्या पर कारोबारियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 फरवरी। नगर के मुख्य मार्केट में यातायात समस्या को लेकर नए थाना प्रभारी लखनपुर मयंक मिश्रा ने शुक्रवार की शाम लखनपुर थाना परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की।

लखनपुर थाना से लेकर नगर के मुख्य मार्केट होते चंदनई नदी पुल तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर व्यापारियों के साथ विषय वार चर्चा किया गया। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने थाना प्रभारी ने  व्यापारियों से सहयोग की अपील की है । साथ ही थाना प्रभारी  आईपीएस मयंक मिश्रा ने कहा कि नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है की लंबे समय से लखनपुर नगर के मुख्य मार्केट में यातायात की समस्या बनी हुई है। दुकानों के समान के बाहर निकालने और बेतरतीब ढंग से वाहनों को मुख्य मार्ग में खड़ा करने से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है।


अन्य पोस्ट