सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 फरवरी। अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी केरजू की पेट्रोलिंग टीम को मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम बंशिपुर राताखार की ओर एक व्यक्ति सफ़ेद रंग की कार में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
आरोपी द्वारा अपना नाम दिलीप टोप्पो वंशीपुर दर्रापारा पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर का होना बताया। संदेही के ईको वाहन क्रमांक सीजी/15/ईएफ/4452 की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 22 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
उक्त अवैध अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया। जो अपने जबाब में अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार कर वैद्य दस्तावेज नहीं होना लेख किया है।
आरोपी से कुल 1.300 मिली कुल जुमला 5.260 मिली अंग्रेजी शराब कीमती 3360 रुपये एवं परिवहन में उपयोग किया गया ईको वाहन क्रमांक सीजी/15/ईएफ/4452 को जब्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस चौकी केरजू/ थाना सीतापुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।