सरगुजा

एंबुलेंस में आसामाजिक तत्वों ने लगाई आग, खाक
21-Feb-2025 10:18 PM
एंबुलेंस में आसामाजिक तत्वों ने लगाई आग, खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 21 फरवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़ी एंबुलेंस 108 में आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।

स्थानीय लोगों के द्वारा लखनपुर पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को आग से दूर रहने समझाइश दी गई। देखते ही देखते एंबुलेंस जलकर खाक हो गया। रहवासी क्षेत्र में इस तरीके से आसामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिए जाने की घटना से  लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि एक वर्ष से अधिक समय से एंबुलेंस कंडम स्थिति में वहां खड़ी की गई थी। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।


अन्य पोस्ट