सरगुजा

नशीली कफ सिरप-इंजेक्शन संग 3 तस्कर गिरफ्तार
20-Feb-2025 10:42 PM
नशीली कफ सिरप-इंजेक्शन संग 3 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 फरवरी। प्रतिबंधित कफ सिरप एवं नशीली इंजेक्शन की तस्करी में कोतवाली पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा कफ सिरप एवं  प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल किमती 249000/- रुपये बरामद किया है। आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ उत्तरप्रदेश से लाकर शहर में विक्रय करने की योजना थी।

 पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस टीम को 20 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल गुप्ता, चंदन सोनी एवं अजीत सिंह तीनों मिलकर भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप एवं नशीला इंजेक्शन बैग में रखकर मौलवी बांध तालाब मेड़ में ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो मौलवीबांध तालाब मेड़ में 3 व्यक्ति बैग लिए हुए दिखाई पड़े, पुलिस टीम ने संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।  संदेहियों द्वारा अपना नाम अनिल गुप्ता, चंदन सोनी , अजीत सिंह तीनों निवासी अम्बिकापुर का होना बताये।

 संदेहियों के कब्जे से रखे बैग के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। संदेहियों के कब्जे में रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 149 प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप एवं 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन कुल किमती लगभग 249000/- रुपये जब्त किया गया।

 आरोपियों द्वारा उक्त अवैध कफ सिरप एवं नशीला इंजेक्शन को रखकर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ उत्तरप्रदेश से लाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय करने की योजना होना बताया।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट