सरगुजा

दिनदहाड़े पिकअप चालक से मारपीट व नगदी लूट
19-Feb-2025 10:20 PM
दिनदहाड़े पिकअप चालक से मारपीट व नगदी लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 फरवरी। शहर में दिनदहाड़े पिकअप चालक से मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पिटाई से घायल वाहन चालक को डायल 112 के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां अंबिकापुर से एक पिकअप चालक वाहन लेकर उदयपुर की ओर जा रहा था, तभी प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो युवक बाइक को टक्कर मारने की बात कह कर पिकअप चालक से विवाद करने लगे। इसके बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा वाहन में तोडफ़ोड़ करने के साथ चालक से मारपीट की गई और वाहन में रखे 40 हजार रु नगदी लूटकर फरार हो गए।

 इधर, बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक को डायल 112 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

वहीं वाहन मालिक कमल गुप्ता ने गांधीनगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वाहन मालिक ने बताया कि उनका चालक शहर के एक दुकान से नगदी रकम और सामान लेकर उदयपुर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

गांधीनगर पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट