सरगुजा

आजाद सेवा संघ ने की परीक्षा समय सारणी संशोधित करने की मांग
19-Feb-2025 10:19 PM
आजाद सेवा संघ ने की परीक्षा समय सारणी संशोधित करने की मांग

अम्बिकापुर, 19 फरवरी। आजाद सेवा संघ और संघ छात्र मोर्चा ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर मुख्य परीक्षा की समय सारणी संशोधित किए जाने की मांग रखी है।

ज्ञात हो कि  सरगुजा संभाग के एकमात्र विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु,द्वारा सत्र 2024-25 की परीक्षाएं आयोजित की जानी है, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है।  समय सारणी को लेकर कई छात्र असंतुष्ट हैं, क्योंकि इसमें परीक्षा के दो विषयों के बीच केवल एक दिन का अंतर रखा गया है। इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई और रिवीजन के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं।

स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, और उनकी प्रमुख मांग है कि प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच कम से कम 3 से 4 दिनों का अंतर रखा जाए, ताकि वे प्रभावी रूप से रिवीजन कर सकें।

विद्यार्थियों की इस चिंता को देखते हुए, गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को रखा है। विद्यार्थियों को उम्मीद है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाएगा और संशोधित समय सारणी जारी करेगा।


अन्य पोस्ट