सरगुजा

ट्यूशन पढक़र घर लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
19-Feb-2025 10:16 PM
ट्यूशन पढक़र घर लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

 नशे में धुत थे युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,19 फरवरी। ट्यूशन से पढ़ाई कर आ रही 9 वर्षीय छात्रा को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी की देर शाम को ग्राम रामपुर में छात्रा ट्यूशन से पढक़र वापस घर लौट रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवक जो कि शराब के नशे में धुत थे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन छात्रा को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट