सरगुजा

कांग्रेस प्रत्याशी द्वितेंद्र मिश्र ने भाजपा के विजयी प्रत्याशी को दी बधाई
18-Feb-2025 3:35 PM
कांग्रेस प्रत्याशी द्वितेंद्र मिश्र ने भाजपा के विजयी प्रत्याशी को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद गांधीनगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 वीर सावरकर वार्ड से पार्षद रहे वरिष्ठ कांग्रेस प्रत्याशी द्वितेंद्र मिश्र ने राजनीतिक सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत करते हुए अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के विजयी प्रत्याशी विपिन पांडे (छोटू पंडित) को स्थानीय हनुमान मंदिर प्रांगण में अपने समर्थकों के साथ पुष्प गुच्छ एवं पुष्प हार पहनाकर जीत की बधाई दी।

जनता जनार्दन की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें मिले दो कार्यकाल के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। नवनिर्वाचित पार्षद छोटू पंडित से चुनाव को खेल भावना से लेते हुए किसी के भी प्रति दुर्भावना न रखते हुए वार्ड का विकास एवं वार्डवासियों का सहयोग करने का भाव रखने का आग्रह किया, साथ ही सबके प्रति समान रूप से आदर भाव रखकर कार्य करने का अनुरोध किया। द्वितेंद्र मिश्र की इस पहल की सराहना हो रही है।


अन्य पोस्ट