सरगुजा

छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
17-Feb-2025 9:51 PM
छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 17 फरवरी। छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 16 फरवरी को थाना अंबिकापुर (सिटी कोतवाली) आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया 15 फरवरी को सरपंच प्रत्याशी के घर से खाना खाकर पैदल अपने घर के लिए जा रही थी और गांव के बेलडबरा तालाब के पास पहुंची, वहां आसपास कोई नहीं था।

 इसी दौरान सूनसान जगह पर अचानक से उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया आ गया और प्रार्थिया के हाथ को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए जबरजस्ती प्रार्थिया के हाथ को पकडक़र धक्का देते खेत तरफ ले जाने लगा और जमीन पर पटक दिया और प्रार्थिया के साथ जबरन गलत करने का प्रयास करने लगा।

प्रार्थिया अपने बचाव में सोनू घसिया को जोर से धक्का देकर चिल्लाने लगी, तब प्रार्थिया को छोडक़र उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया मौक़े से फरार हो गया। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी क ी तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक के पश्चात फरार चल रहा था। मामले में पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी को पकडक़र पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया भिट्टीखुर्द खालपारा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट