सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप,आरोपी गिरफ्तार
17-Feb-2025 3:32 PM
शादी का झांसा देकर रेप,आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 फरवरी।
शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को मणिपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया 15 फरवरी को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के पहचान का निरंजन एक्का तेन्दूपारा थाना मणीपुर का रहने वाला  12 अक्टूबर 2024 को अपने परिचित के घर मठपारा में ले जाकर प्रार्थिया से शादी करूंगा बोलकर प्रार्थीया के साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया है,जो अब आरोपी निरंजन एक्का प्रार्थिया को अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।रिपोर्ट पर थाना मणिपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी निरंजन एक्का को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पीडि़ता के साथ धारा सदर का अपराध घटित करना एवं अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट