सरगुजा

सडक़ घेरकर खतरनाक व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई
13-Feb-2025 10:34 PM
सडक़ घेरकर खतरनाक व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 13 फरवरी। सडक़ घेरकर खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

विगत दिनों सरगुजा पुलिस कों एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमे कई वाहन चालक एक के बाद एक कई चारपाहिया वाहन लगाकर सडक़ कों घेरकर काफी खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक कट मारकर वाहन चला रहे थे, जिससे आम नागरिकों कों सडक़ मे चलने में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ा।

मामले कों संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा उक्त वीडियो मे सडक़ घेरकर खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर कट मारने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा व्हाट्सअप मे प्राप्त विडिओ के अवलोकन करने पर उक्त घटनास्थल सरगवां रोड़ थाना गांधीनगर क्षेत्र का होना पाया गया।

सडक़ पर 10-12 चार पहिया वाहन में आरोपियों द्वारा पूरा सडक़ घेरकर काफी खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना पाया गया।

 वाहनों की पहचान करने पर मौक़े पर चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी/12/बीसी/0407, सीजी/15/एई/0001, सीजी/15/ईए/9100, सीजी/15/ईसी /2827, जेएच/01/डीवाय/5616, जेएच/01/डी डब्लू/3832, सीजी/15/डीवाय/8122, जेएच/01/डीजेड/0041 एवं अन्य चार पहिया वाहन दिखा, जो पता करने पर एक  फरवरी की शाम 4 से 8 बजे के मध्य उक्त वाहन शंकरघाट रोड से निकलकर सरगवां की तरफ जाना पाया गया है।

वाहन चालकों द्वारा काफी खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्वक कट मारकर वाहन चलाया जा रहा था जिससे आम राहगीरों को सडक़ में चलने में काफी परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ा है। उपरोक्त आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से थाना गांधीनगर में धारा 281 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट