सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मंगलवार को जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अंबिकापुर नगर निगम, लखनपुर नगर पंचायत और सीतापुर नगर पंचायत के मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं और दिव्यांगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
उल्लेखनीय है कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चली और पूरे दिन स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले के नगरीय निकाय अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, लखनपुर नगर पंचायत में 82.80 प्रतिशत और सीतापुर नगर पंचायत में 81.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में कुल 64.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पहली बाद मतदान की खुशी
स्थानीय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान केंद्र क्रमांक 86, मल्टीपरपज स्कूल में युवा मतदाता सुश्री सरस्वती और दिव्या भारती ने पहली बार मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों युवाओं ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। सरस्वती ने कहा, पहली बार वोट डालकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। दिव्या ने भी मतदान को नागरिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है।