सरगुजा

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप, थाने में शिकायत
12-Feb-2025 8:48 PM
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा ने मंगलवार देर रात आदिम जाति कल्याण थाना में इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आदिवासी समाज के होने के कारण उन्हें अजिरमा के राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया।

पुलिस को सौंपे गये आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद मिश्रा नाम का व्यक्ति जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बतला रहा था,उन्हें यह कहते हुए कि मंदिर में भाजपा का कार्यक्रम है, प्रवेश करने से रोका।

मंगलवार शाम 6 बजे घटी इस घटना के दौरान आरोपी ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा उनके साथ मौजूद जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मधु सिंह, विवेक पैकरा आदि को जातिसूचक गालियां देते हुए मंदिर प्रवेश से रोका।

 इस पूरी घटना को लेकर सरिता पैकरा ने मंगलवार देर रात घटना की लिखित सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ करवाई नहीं कि तो आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट