सरगुजा

सरगुजा से खुशबू गुप्ता का 38वीं राष्ट्रीय खेल के लिए चयन
06-Feb-2025 9:58 PM
सरगुजा से खुशबू गुप्ता का 38वीं राष्ट्रीय खेल के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 फरवरी। 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल की टीम भाग लेगी। छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल की टीम में सरगुजा की राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी खुशबु गुप्ता का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चला।

 प्रदेश सचिव राजेश ने बताया कि 22 जनवरी से 5 फरवरी तक नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशन में जांजगीर में यह कैम्प लगाया गया । छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम में खिलाड़ी सोनम शर्मा (दुर्ग) शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग) मिशा सिंह (दुर्ग) खुशबू गुप्ता (सरगुजा) मंदाकिनी श्रीवास (जांजगीर-चांपा) पूजा प्रताप (रायपुर) संदीप वर्मा (बलौदा बाजार भाटापारा) निहाल पांडे (जांजगीर-चांपा) प्रशांत कहारा (जांजगीर-चांपा) अमन भोई (रायपुर) शैलेन्द्र कहरा (जांजगीर-चांपा) सौम्या संतवानी (बिलासपुर) ।

 राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि सरगुजा जिले से खुशबू गुप्ता का चयन 38वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उत्तराखंड के लिए हुआ है ।

खुशबू गुप्ता के पिता कुछ महीने पहले ही नहीं रहे। इस विषम परिस्थितियों में भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ। जबकि खुशबू गुप्ता पर परिवार की जिम्मेदारी भी है। खुशबू के पिता एक छोटा सा अण्डा का ठेला लगाते थे, इसी ठले के कमाई से घर का पालन-पोषण चल रहा था, अब घर की सारी जिम्मेदारी खुशबू गुप्ता पर आ गई है। उसके बावजूद खेल के लिए समय दे रही है।

      खुशबू गुप्ता के  चयन होने पर सरगुजा जिला नेटबॉल संघ की ओर से सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के. पी सिंह, संघ के सचिव रजत सिंह, प्रियंका पैकरा, प्रज्ञा मिश्रा, रिमझिम मिश्रा, अभिषेक. विक्की सभी ने बधाई दी, साथ ही खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। 38 वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उत्तराखंड में  10 फरवरी को रिपोर्टिंग और मैच 11 फरवरी से 13 फरवरी को होगा।


अन्य पोस्ट