सरगुजा

शादी का झांसा-रेप- धमकी, आरोपी गिरफ्तार
04-Feb-2025 9:22 PM
शादी का झांसा-रेप- धमकी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,4 फरवरी। शादी का झांसा देकर  रेप एवं जान से मारने की धमकी देकर मारपीट के आरोपी को अम्बिकापुर थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़  प्रार्थिया ने 2 फरवरी को थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया तीन साल पहले किराया का रूम लेकर मजदूरी का काम करती थी, और उसी समय संजय राणा ठेकेदार का काम करता था। वर्ष 2022 में प्रार्थिया के किराये के रूम में संजय राणा आकर प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर रेप किया, तब से आरोपी पीडि़ता को शादी का झांसा देकर लगातार रेप करते आ रहा है, लेकिन अब पीडि़ता से शादी करने से इंकार कर रहा है। शादी करने की बात बोलने पर पीडि़ता को गाली गलौज कर मारपीट करता है। मामले मे थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया एवं आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी  संजय राणा को पकडक़र पूछताछ की।  आरोपी द्वारा अपना नाम संजय राणा झारखण्ड का होना बताया। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट