सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,4 फरवरी। माउंट लिट्रा जी स्कूल में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम सभी बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदना की एवं पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर्स उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल, दिपेश गुप्ता,नितेश मेहता,प्रतीक दीक्षित एवं राधे कृष्ण गोयल के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दिव्य ज्योति प्रज्जवलित कर हवन किया गया।
इस दौरान माता का श्रृंगार अद्भुत लग रहा था, माता के चरणों पर पुष्प, फल, अक्षत, प्रसाद, कॉपी, पेन जो बच्चों द्वारा लाया गया था अर्पित किया गया। बच्चों ने उत्साह इस उत्सव में भाग लिया। मातारानी की आरती ने पूरे विद्यालय में साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया।
इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद किया कि वो अपनी सोच शिक्षा के साथ ही संस्कार की भी आज इस आधुनिक युग में बनाए रखने में सफल हुए।अंत में प्राचार्या ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्सव का समापन किया।