सरगुजा

रुपये की मांग कर मारपीट, अपहरण की कोशिश, दो बंदी
03-Feb-2025 9:36 PM
रुपये की मांग कर मारपीट, अपहरण की कोशिश, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 फरवरी। रुपये पैसे की मांग कर मारपीट करते हुए जबरन खींचकर कार में अपहरण का प्रयास करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया । एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनोज कुमार गुप्ता अम्बिकापुर ने 28 जनवरी को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी को प्रार्थी का लडक़ा पंकज गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा यादव टी स्टाल के पास खड़ा था, तभी नमनाकला खटिकपारा निवासी चंदन सोनकर एवं उसके साथी कार से मौक़े पर आकर पंकज गुप्ता से रुपये पैसे का मांग करने लगे तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करते हुए जबरन खींच कर कार में बैठाने का प्रयास करने लगे।आस पास के लोगों कों हो-हल्ला कर बुलाने पर आरोपी प्रार्थी के लडक़े को मौक़े पर ही छोड़ कर भाग गये हैं।

पुलिस टीम के प्रयास से आरोपी चंदन सोनकर को घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी /15/ डीपी /7440 के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी चंदन सोनकर अम्बिकापुर से पूछताछ करने पर अपने साथी गोलू सोनकर एवं एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर प्रार्थी के लडक़े पंकज गुप्ता से पार्टी करने के लिए रुपये की मांग करना बताया। पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के लडक़े से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जबरजस्ती खींच कर अपने कार क्रमांक सीजी/15/डीपी/7440 में बैठाने का प्रयास करना स्वीकार किया गया। आरोपी से कार जब्त किया गया है।

आरोपी के बयान के आधार पर मामले में शामिल आरोपी गोलू सोनकर की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी गोलू सोनकर अम्बिकापुर ने पूछताछ किये जाने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी आपराधिक किस्म के युवक हैं, जो गुट बनाकर लड़ाई झगड़ा मारपीट करने के आदी हैं। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट