सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 फरवरी। 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कॉर्फबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 30 जनवरी से 2 फरवरी तक जालंधर पंजाब में आयोजित थी, जिसमें सरगुजा जिले के सब - जूनियर कार्फबॉल खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम को सिल्वर मेडल दिलाया।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सब-जूनियर कॉर्फबॉल टीम में आयुष बारी, ऋत्विक राज गुप्ता संजना मिंज और रजनी कांता छत्तीसगढ़ टीम में खेलते हुए केरल, दिल्ली जैसे बड़े टीमों हरा कर फाइनल खेले। यह बड़ी उपलब्धि रही।
कोच राजेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि सरगुजा जिला में बास्केटबॉल खेल के अलावा अन्य खेलों के साथ कॉर्फबॉल का समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। बास्केटबॉल खेल मुख्यत: सिखाया जाता है। खिलाडिय़ों में खेल प्रोत्साहित करने के लिए नये - नये खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
सब-जूनियर कॉर्फबॉल टीम में आयुष बारी, ऋत्विक राज गुप्ता संजना मिंज और रजनी कांता को सिल्वर मेडल जीतने पर गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा, रजत सिंह, प्रियंका पैकरा, प्रज्ञा मिश्रा, खुशबु गुप्ता, अभिषेक शर्मा, विक्की भगत, अन्य सभी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी है।