सरगुजा

देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट-राजेश अग्रवाल
02-Feb-2025 10:14 PM
 देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट-राजेश अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 फरवरी। संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी एवं जिला सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे की उपस्थिति में केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्र सरकार की बजट की प्रशंसा करते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र का यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की  ‘विकसित भारत 2047’ के दूरदृष्टि का महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक विकास, रोजगार, कृषि, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण और कर सुधारों पर विशेष ध्यान दिया है।

बजट के मुख्य बिंदुओं पर राजेश अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय घाटा नियंत्रण को ले कर सरकार ने वित्तीय घाटे को 4.9त्न तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है, जो आर्थिक स्थिरता का संकेत देता है, इसी प्रकार उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखा गया है, पिछले वर्षों में मजबूत आर्थिक नीतियों के कारण भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत  से अधिक बनी हुई है। रेलवे, सडक़ों और शहरी विकास परियोजनाओं में सरकार ने निवेश को बढ़ाया है।

उन्होंने बताया कि बजट में सरकार युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। स्टार्टअप इंडिया योजना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अधिक वित्तीय सहयोग और कर लाभ की घोषणा की गई है। स्थानीय विनिर्माण और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देकर लाखों नौकरियाँ सृजित करने पर बल दिया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए कृषि क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड 1.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएँ लाई गई हैं तथा दलहन और तिलहन के उत्पादन में वृद्धि पर जोर दिया गया है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता जारी रखने की घोषणा की गई है तथा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई है।

बजट पर प्रकाश डालते हुए आगे उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास योजनाओं के लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है तथा महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना लाई गई है, साथ ही महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऋण योजनाएं शुरू की गई हैं।

राजेश अग्रवाल ने बताया कि बुनियादी ढांचा और परिवहन पर बड़े निवेश की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ नए घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे नेटवर्क को विस्तारित करने और नई एक्सप्रेसवे परियोजना, 100 स्मार्ट सिटीज परियोजना, आयुष्मान भारत योजना का विस्तार,  ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, कैंसर के लिए 200 केयर यूनिट, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डिजिटल लर्निंग और स्कूली शिक्षा में बड़ा निवेश, नई कर व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये, डिजिटल भुगतान पर विशेष छूट, कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक जैसे कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है।

देश का ऐतिहासिक बजट के लिए विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रेषित किया है।


अन्य पोस्ट