सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में विद्यारंभ संस्कार
02-Feb-2025 10:12 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में विद्यारंभ संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 फरवरी। रविवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम हुए।

2 फरवरी को माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा हमारी संस्कृति को और सुदृढ बनाने के लिए अम्बिकापुर वासियों के लिए पहली बार विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन द्वारा हमारी सोच शिक्षा के साथ संस्कार भी आज विद्यालय प्रांगण में सरस्वती माँ के चरणों के सामने जीवंत थी।

 विद्यारंभ संस्कार सोलह संस्कारों में से 9वें स्थान पर है। इसका मुख्य उद्देश्य संस्कार्थियों का जीवन निर्माण करने वाली विद्या के पथ पर अग्रसर करना है। सुद्धढ़ समाज और भावी भविष्य की कामना के साथ विजय पाठक पंडित ने गणेश अर्चना के साथ माँ सरस्वती की पूजा की।

 गायत्री परिवार की आयी हुई बहनों ने भी मंत्रोच्चारण से आज के संस्कार विधि को अगले आयाम तक ले गई। लगभग 450 सौ संस्काथियों ने आज इस संस्कार द्वारा अपने नई शिक्षा पथ पर कदम रखा और शंख की गूंज, माथे पर तिलक, हल्दी लगी हथेलियों की छाप इसके साक्षी थे।

माउंट लिट्री परिवार द्वारा 501 दीपदान हुआ, जिसमें गायत्री मंदिर परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण ने वातावरण को शुद्ध करके और प्रज्जवलित कर दीया। छोटे-छोटे पग जब आज माउंट लिट्रा प्रागंण में आये उनकी मासूमियत ने चारों ओर एक साकारात्मक ऊर्जा प्रवाह किया।

विद्यालय के प्राचार्या वर्षा अग्रवाल,विद्यालय के डायरेक्टर्स के. पी. दीक्षित,दिपेश गुप्ता,नितेश मेहता एवं प्रतीक दीक्षित एवं समस्त शिक्षकों की कार्यक्रम में सक्रीय सहभागिता के साथ  योगदान रहा।

अंत में लगभग 1050 श्रद्धालुओं ने भंडार से प्रसाद ग्रहण किया। माउंट लिट्रा जी स्कूल में आज आए तथा अन्य सभी संस्कार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


अन्य पोस्ट