सरगुजा

शब्दों के अलावा गरीब, किसान, मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला-दीपक मिश्रा
02-Feb-2025 10:11 PM
शब्दों के अलावा गरीब, किसान, मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला-दीपक मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 फरवरी। सरगुजा कांग्रेस के युवा नेता दीपक मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 साल से सुनते आ रहे हैं, जहां पर शब्दों के अलावा गरीब, किसान, मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिलता। मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। आज तक के अपने सबसे छोटे बजट भाषण में सरकार ऐसे कोई उपाय नहीं ला पाई, जो आम जनता के परचेजिंग पावर को बढ़ाने में मदद करेगा। आयकर की छूट दिखावटी है। बजट में महंगाई को नियंत्रित करने वाले उपाय नदारद हैं। ये आम नहीं खास जनता का बजट है।

टैक्स के जो प्रस्ताव आते हैं, वो सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों को फायदा दिलाता है। पहले भी टैक्स में बदलाव किए गए, लेकिन मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं मिली।

कांग्रेस नेत्री नीति सिंह देव ने बजट को लेकर कहा कि  देश के युवा ठगे गए. महिला सशक्तीकरण के लिए बजट में कोई ठोस उपाय नहीं दिखा, शिक्षा के नाम पर केवल लॉलीपॉप दिखाया है। एम.एस.पी को लेकर किसान परेशान हैं। कर में कोई राहत नहीं है। यह बजट गरीबों को और गरीब करने वाला है केवल उधोगपतियों एवं अरबपतियों को राहत देने वाला है और देश के विकास में बाधा है और मोदी सरकार का अहंकारी बजट है।


अन्य पोस्ट