सरगुजा

102 महतारी एक्सप्रेस में उत्कृष्ट काम करने वाले चालकों का सम्मान
31-Jan-2025 9:38 PM
102 महतारी एक्सप्रेस में उत्कृष्ट काम करने वाले चालकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। 102 महतारी एक्सप्रेस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 चालकों सहित संभागीय प्रबंधक सरगुजा संभाग को सरगुजा पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत के यातायात जागरूकता अभियान का समापन समाहरोह पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में रखा गया था।

ज्ञात हो कि 36वें सडक़ सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत जागरूकता अभियान 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए गए। इसी तारतम्य में आज 102 महतारी एक्सप्रेस के चालकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

सरगुजा आईजी अंकित गर्ग कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो सहित जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा बताया गया की सडक़ में वाहन चलाने के दौरान सावधानी रखना आवश्यक हैं, खासकर युवाओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति गंभीर होकर वाहन चलाने की समझाइश दी, साथ ही अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

आमनागरिक जागरूकता अभियान का लाभ उठाकर सडक़ सुरक्षा के नियमों को समझें और पालन करें, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाया जा सके।

कलेक्टर विलास भोस्कर ने कहा कि वर्तमान समय में यातायात के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ आम नागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक है। आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे सडक़ हादसों को कम किया जा सके। कलेक्टर सरगुजा द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने में अपना योगदान देना चाहिए।

सडक़ हादसों को कम करने समाधान के रूप के पूरे देश में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक 36वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा हैं, ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सडक़ हादसों को कम किया जा सके।


अन्य पोस्ट