सरगुजा

सडक़ सुरक्षा माह का समापन, कई कार्यक्रम
31-Jan-2025 9:31 PM
सडक़ सुरक्षा माह का समापन, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशन में एक से  31 जनवरी तक 36 वाँ सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आज पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सरगुजा विलास भोस्कर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल की उपस्थिति में 36वां सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।

 समापन समारोह में माह भर सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु किये गए प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

 यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के प्रत्येक ब्लॉक में यातायात पुलिस टीम द्वारा आमनागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

समापन समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने कहा कि राज्य में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का अनुपात राष्ट्रीय स्तर में काफी अधिक है, जिसे सबके प्रयास से कम किया जाना है। आमनागरिक जाने अनजाने में कहीं न कहीं रोज ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं।

यातायात पुलिस की उपस्थिति एवं चालानी कार्रवाई से ही सडक़ दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता हैं, इसके लिए सभी का अपना योगदान देना होगा, नियमों का पालन स्वयं कर अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जानी चाहिए। यातायात के नियमों का पालन कराना पुलिस का कर्तव्य है, लेकिन पुलिस के साथ साथ आमनागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

 पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने विश्वास दिलाया कि यातायात नियमों के जागरूकता हेतु लगातार अवरेनेस कैंप चलाएंगे, यातयात नियमों का पालन करेंगे एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेंगे एवं समय के साथ नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं नियमों का पालन किये जाने की आवश्यकता है।

कलेक्टर सरगुजा श्री भोस्कर ने  कहा कि कि 36 वां सडक़ सुरक्षा माह में युवाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सडक़ सुरक्षा जागरूकता मंच के जरिये युवाओं से बातचीत कर सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का मौका मिला है। युवा अवस्था में जोश के साथ होश बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रकृति द्वारा एक अच्छा शरीर मनुष्य का प्राप्त हुआ है, जो सडक़ दुर्घटना के पश्चात कभी वैसा नहीं रहता है, यातायात के नियमों से ही सिर्फ सडक़ दुर्घटना को कम नहीं किया जा सकता। शिक्षा  एवं पर्याप्त जागरूकता से ही परिवर्तन लाया जा सकता हैं,एवं सडक़ दुर्घटनाओ कों कम किया जा सकता हैं, वाहन चालक स्वयं के साथ साथ अन्य वाहन चालकों के प्रति भी संवेदनशील रहे जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि  सरगुजा पुलिस द्वारा 36 वाँ सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 01 जनवरी से 31 जनवरी तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

जिससे क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिक, छात्र-छात्राएं, बस चालकों व परिचालकों सहित काफी संख्या में लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सडक़ में यात्रियों की सुरक्षा करना हैं, हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि सडक़ मे नागरिक सुरक्षित रहे एवं उनका परिवार सुरक्षित रहे, पहले सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होता था, सडक़ की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए कार्यक्रम को व्यापक कर 30 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की गई, जिसमे सरगुजा पुलिस ने कई कार्यक्रम का आयोजन  किया।

 जागरूकता रथ से सन्देश,एजुकेशन वेलोसिटी संस्थान में नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने एक नींव प्रदान किया गया।

 दरिमा एवं अन्य क्षेत्रों में प्रोजेक्टर के माध्यम से आमनागरिकों कों जागरूक किया गया, हेलमेट रैली का आयोजन जिसमे 150 नागरिक शामिल हुए।

 रंगोली पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया, गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात नियमों की झांकी निकालकर यातायात जागरूकता का सन्देश दिया गया।

लगभग 1200 स्कूली विद्यार्थियों कों कार्यक्रम के जरिये जागरूक किया गया।

 पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा एक्सीडेंट के मामलो की संख्या बताकर सडक़ सुरक्षा के नियमो का पालन करने की अपील की गई, सडक़ दुर्घटना मे काफी लोगो की मृत्यु हुई हैं, जिसका प्रमुख करण शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, ओवर स्पीड, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, सडक़ दुर्घटना रोकने के लिए कई आवश्यक कार्यवाही के साथ साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है।

 पुलिस लगातार लोगो को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है। आमनागरिक यातायात के नियमों का ध्यान रखे एवं उनका पालन करें, जिससे सडक़ सुरक्षा का सार्थक उद्देश्य प्राप्त होगा।

यातायात जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं, बच्चों, एवं डायल 112 ड्राइवर, डायल 102 महतारी एक्सप्रेस के ड्राइवर, जिला अस्पताल के वाहन चालक, पुलिस विभाग के वाहन चालक, ऑटो वाहन चालक, गुड सेमेरिटन, पुलिस मितान के सदस्यों सहित रंगोली एवं चित्रकला के जरिये जागरूकता उत्पन्न करने वाले विद्यालयीन 80 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये यातायात जागरूकता का सन्देश भी दिया गया, कार्यक्रम के अंत में जरुरतमंद व्यक्तियों को जागरूकता के उद्देश्य से हेलमेट प्रदान कर दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की गई।

समापन समारोह में संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय,विनय सोनी छेत्रीय परिवहन अधिकारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक एम. आर. कश्यप, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, यातायात शाखा से उप निरीक्षक विजय कुमार केर्वत, मंच संचालन शोभा दास सहित काफी संख्या मे छात्र-छात्राएं आम नागरिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट