सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,31 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु लखनपुर नगर पंचायत चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन 31 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता साहू, निर्दलीय प्रत्याशी विवेक यादव ने अपना नामांकन वापस लिया तो वहीं वार्ड क्रमांक 4 में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र साहू वार्ड क्रमांक 7 में निर्दलीय प्रत्याशी आसमा बेगम ने अपना नामांकन वापस लिया है।
लखनपुर नगर पंचायत चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद हेतु त्रिकोण मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु सावित्री साहू, कांग्रेस से सीखा जायसवाल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता की बहू अनिशा गुप्ता इस बार चुनावी मैदान में है तथा लखनपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में 32 प्रत्याशियो इस बार चुनावी मैदान में है।


