सरगुजा

राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में सरगुजा के 6 खिलाडिय़ों का चयन
30-Jan-2025 8:14 PM
राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में सरगुजा के 6 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जनवरी। 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व 36वीं राष्ट्रीय सीनियर कॉर्फबॉल चैंपियनशिप 30 जनवरी से 2 फरवरी तक जालंधर पंजाब में आयोजित है। जिसमें सरगुजा जिले के 6 खिलाड़ी  छत्तीसगढ़ कॉर्फबाल टीम शामिल हुए।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सब-जूनियर कॉर्फबॉल टीम में  आयुष बारी, ऋत्विक राज गुप्ता  संजना मिंज, रजनी कांता का और छत्तीसगढ़ सिनियर कार्फबाल टीम अभिषेक शर्मा व अल्फा मिंज का चयन हुआ है।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि कॉर्फबाल खेल बास्केटबॉल व नेटबाल से मिलता-जुलता मिक्स (बालक /बालिका) रूप से खेला जाता है  सरगुजा जिला में कॉर्फबाल का राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है।  कॉर्फबाल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाडिय़ों ने कई पदक जीत चुके हैं। इस अवसर पर संघ से पदाधिकारियों ने अग्रीम बधाई दी।


अन्य पोस्ट