सरगुजा

दुकानों के आबंटन के लिए शील्ड ऑफर आमंत्रित
30-Jan-2025 2:54 PM
दुकानों के आबंटन के लिए शील्ड ऑफर आमंत्रित

अम्बिकापुर, 30 जनवरी। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के स्वामित्व के गांधी स्टेडियम के समीप पूर्व में संचालित अग्निशामक केन्द्र में भूतल पर बनी दुकानों का आबंटन निर्धारित प्रीमियम तथा मासिक किराये पर किये जाने हेतु शील्ड ऑफर आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक आवेदक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा 31 जनवरी  को अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में शील्ड ऑफर भेज सकते हैं। प्राप्त ऑफर 31 जनवरी को अपरान्ह 04:30 बजे खोले जायेंगे। सार्वजनिक सूचना पत्र में लिपकीय त्रुटिवश प्रीमियम की राशि 111334/- मुद्रित हुआ है जो कि राशि 1113342/- रूपये निर्धारित है।


अन्य पोस्ट