सरगुजा

फ्लाई एश प्लांट में बिजली कनेक्शन देने मांगे थे 25 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जनवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई को एसीबी की टीम ने अंबिकापुर के विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में पकड़ा है। गिरफ्तार एई लखनपुर में पदस्थ है। उसने फ्लाई एस ब्रिक्स प्लांट में विद्यत कनेक्शन के लिए रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, लखनपुर विद्युत विभाग के कार्यालय में पदस्थ एई सचिन भगत ने केवरी में फ्लाई एश प्लांट में विद्युत कनेक्शन देने के लिए आवेदक से 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आवेदक ने विद्युत कनेक्शन के लिए सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी कर ली थी और निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उसके प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन नहीं लग पा रहा था।
एसीबी से की शिकायत, अंबिकापुर में कार्रवाई
आवेदक ने एई सचिन भगत द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी सरगुजा से की। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एसीबी की टीम ने उसे पकडऩे के लिए योजना बनाई। एई सचिन भगत ने रिश्वत की रकम लेकर आवेदक को अंबिकापुर के विद्युत विभाग के नमनाकला पावर हाउस स्थित कार्यालय में बुलाया था।
एसीबी की टीम सूचना पर मौके पर पहुंच गई। जैसे ही आवेदक ने रिश्वत की रकम दी, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एई सचिन भगत के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर कहां ले गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। एसीबी की टीम संभवत: एई सचिन भगत को लेकर उसके घर पहुंची है, जहां जांच की जा रही है। एसीबी के डीएसपी प्रमोद खेस का नंबर भी लगातार बंद मिला, जिसके कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।