सरगुजा

अम्बिकापुर, 28 जनवरी। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सबसे पहले अंबिकापुर में कांग्रेस ने सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में नामांकन रैली निकाली। नामांकन रैली के पहले महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की सहित पार्षद प्रत्याशी महामाया मंदिर पहुंचे, जहां पूजा के बाद कोठीघर से नामांकन रैली निकाली गई।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं सभी वार्ड प्रत्याशी नामांकन रैली में बाजे-गाजे के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के प्रत्याशी पैदल लोगों का अभिवादन करते हुए निकले।
नामांकन रैली कोठीघर से प्रारंभ होकर सदर रोड, देवीगंज रोड होते कलेक्टोरेट पहुंची, जहां कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार डॉ. अजय तिर्की के साथ ही सभी पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल के पूर्व डॉ अजय तिर्की ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
31 नये चेहरों को मौका,18 महिलाएं पार्षद उम्मीदवार
कांग्रेस ने इस बार अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में युवाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से 31 नये चेहरों को मौका दिया गया है। इसके अलावा 18 महिलाओं को कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस के आधे उम्मीदवार 45 वर्ष से कम आयु के हैं। इनमें 35 वर्ष से कम आयु के 11 उम्मीदवार हैं। रामानुज वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी मेधा खांडेकर सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं। उनकी आयु 24 वर्ष है। देवीगंज वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार अजय अग्रवाल सबसे अधिक उम्र के हैं, उनकी आयु 66 वर्ष है।
पूर्व मंत्री के करीबी दीपक मिश्रा की पत्नी का कटा टिकट, निर्दलीय नामांकन दाखिल
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के काफी करीबी माने जाने वाले महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के पूर्व पार्षद दीपक मिश्रा की पत्नी को जिला कांग्रेस कमेटी ने टिकट नहीं दिया है, उनक ीजगह पर युवा कांग्रेसी नेता विकल झा की माता को उम्मीदवार बनाया गया है। पत्नी को टिकट नहीं मिलने से दीपक मिश्रा काफी नाराज हैं और वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने लोगों का समर्थन ले रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।