सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
27-Jan-2025 9:04 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

अम्बिकापुर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर  माउंट लिट्रा जी स्कूल में डायरेक्टर्स एवं प्राचार्या ने झंडा फहराया और बच्चों ने सलामी दी। बच्चों द्वारा नृत्य गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी गई।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षिका यास्मीन तलत की गीत प्रस्तुति ने रंग बिखेरा। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर्स नितेश मेहता, प्रतीक दीक्षित एवं दिपेश गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों के साथ में ऊंचा तिरंगा देख सबके मन प्रसन्नचित थे और एक ही भावना, कि ये हमारे भारत के भावी देश प्रेमी है और सच्ची निष्ठा  से देश की सेवा करेंगे।


अन्य पोस्ट