सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ नाबालिग लडक़ी के परिजन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 दिसंबर को उसकी लडक़ी अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आई है। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने नाबालिग को बरामद किया। महिला अधिकारी ने नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। पीडि़ता बताई कि 2 वर्ष पूर्व बारियों बलरामपुर निवासी हेमंत सांडिल्य से जानपहचान हुई थी। पीडि़ता और आरोपी मोबाइल से बातचीत करते एवं मिलते थे, और आरोपी हेमंत सांडिल्य पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया है।
आरोपी हेमंत सांडिल्य द्वारा पीडि़ता को बहला फुसला कर भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना बताई हैं,
पुलिस टीम ने आरोपी हेमंत सांडिल्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने पीडि़ता को बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया।