सरगुजा

दो दिन के निरीक्षण उपरांत लौटी नैक की टीम
23-Jan-2025 9:58 PM
दो दिन के निरीक्षण उपरांत लौटी नैक की टीम

पीजी कॉलेज को अच्छी ग्रेडिंग की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में दो दिवसीय नैक की टीम का निरीक्षण पूर्ण हुआ।

विदित हो कि सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर का नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) द्वारा विगत दो दिनों से निरीक्षण किया जा रहा था।

22 जनवरी को नैक की टीम के चेयरपर्सन डॉ.बी.आर. दुग्गर, कुलपति जैन विश्वभारती इंस्टीयुट, राजस्थान, मेम्बर को आर्डिनेटर डॉ. विश्वनाथ कलई, मंगलगंगोत्री, कर्नाटक एवं डॉ. थंगवेल रुक्मनमादन, पासकुट्टी, तामिलनाडु के द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक गैर शैक्षणिक समस्त विभागों एवं शोध अध्ययन केन्द्रों ग्रंथालयों समस्त इकाईयों का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया गया।

 23 जनवरी को महाविद्यालय के शेष विभागों स्वशासी प्रकोष्ठ, कार्यालय एवं आईक्यूएसी के दस्तावेजों का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया गया।

भोजनावकाश पश्चात द्वितीय दिवस के अंत में विदाई बैठक में प्राचार्य एवं अपर संचालक सरगुजा संभाग प्रो. रिजवान उल्ला, द्वारा स्वागत, उद्बोधन किया गया। तत्पश्चात नैक पीयर टीम के चेयर पर्सन डॉ.बी.आर.दुग्गर, कुलपति जैन विश्वभारती इंस्टीट्युट, राजस्थान द्वारा समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों को सम्बोधित किया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रचार्य, आईक्यूएसी समन्वयक एवं स्वशासी प्रकोष्ठ के नियंत्रक द्वारा शॉल और श्रीफल से नैक पियर टीम का सम्मानित किया गया और अंत में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इन दो दिवसीय निरीक्षणोपरांत महाविद्यालय परिवार को अच्छी ग्रेडिंग की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट