सरगुजा

गांजा तस्करी: एक और आरोपी यूपी से गिरफ्तार
19-Jan-2025 11:25 PM
गांजा तस्करी: एक और आरोपी यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 जनवरी। गांजा तस्करी में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गत वर्ष थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक़ 15 अगस्त को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक अपने ट्रॉली बैग एवं लाईनदार बैग में गांजा लेकर नया बस स्टैंड रैन बसेरा अम्बिकापुर के अंदर बनारस जाने वाली बस का इंतज़ार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों  दिनेश पासवान उफऱ् छोटन, प्रदीप पासवान उफऱ् अलोक दोनों निवासी उत्तरप्रदेशके कब्जे से 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये जब्त किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर बताया कि ग्राम तियरा उत्तरप्रदेश निवासी मोनू उफऱ् प्रदीप यादव के साथ पैसा मिलाकर एवं मोनू उफऱ् प्रदीप यादव के सम्पर्क पर उपरोक्त गांजा ओडिशा से खरीद कर अम्बिकापुर लाकर उत्तरप्रदेश ले जाना एवं मामले में शामिल आरोपी मोनू उफऱ् प्रदीप यादव द्वारा उक्त मादक पदार्थ की बिक्री किये जाने हेतु ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

मामले मे शामिल अन्य आरोपी मोनू उफऱ् प्रदीप यादव की तलाश की जा रही थी। आरोपी के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी मोनू उफऱ् प्रदीप यादव की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।

़आरोपी प्रदीप यादव उफऱ् मोनू उत्तरप्रदेश ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पैसा मिलाकर दोनों आरोपियों को ओडिशा भेजकर अपने सम्पर्क पर अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदकर मंगाया जाना एवं बाद में बेचने की योजना होना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट