सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 जनवरी। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा-2025 (एनजीपीई-2025) का आयोजन 19जनवरी को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ के निर्देशन में किया गया।
उक्त परीक्षा पूरे देश में एक साथ इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के मार्गदर्शन में नियमानुसार करवाई जाती है। देश स्तर पर इस परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर बीपी त्यागी देहरादून उत्तराखंड भारत से रहे। इस परीक्षा के अन्तर्गत वे सभी विद्यार्थी पात्र हैं, जो गणित व भौतिकी विषय सहित बीएससी प्रथम सेमेस्टर/भाग एक या दो या तीन में अध्ययनरत हंै।
परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक केंद्र से 10 प्रतिशत टॉपर परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त होता है, साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कई और उत्कृष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं।
होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज के परीक्षा समन्वयक आलोक चक्रवर्ती सहायक प्रध्यापक गणित ने बताया कि शिक्षा - सत्र 2024-25 के अंतर्गत इस परीक्षा के लिए 59 विद्यार्थियों ने कुल पंजीकरण करवाया, जिसमें 57 विद्यार्थी उपस्थित व 2 अनुपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा में भाग लेने से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के सर्टिफिकेट के अलावा अन्य पुरस्कार के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी काफी मदद मिलती है।
विदित हो कि यह परीक्षा महाविद्यालय में वर्ष 2016 से निरंतर सफलता पूर्वक आयोजित हो रही है। परीक्षा को संचालित करने में सि. दिव्या गुलाब मिंज सहायक प्रध्यापक गणित, श्वेता सिंह सहायक प्रध्यापक गणित तथा हरलीन कौर सहायक प्रध्यापक भौतिकी द्बारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्राओं को अपनी शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना प्रेषित किया।
परीक्षा के समन्वयक आलोक चक्रवर्ती द्वारा इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को महाविद्यालय में संचालित करने का अवसर प्रदान करने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ के प्रति अपना कृतज्ञ आभार अभिव्यक्त किया गया।