सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 जनवरी। शनिवार को नगर के गंगापुर स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ कूडो संघ के अध्यक्ष राजा कौशल और सरगुजा जिला संघ के अध्यक्ष अनिल बर्नवाल ने संयुक्त रूप से शामिल होते हुए बताया कि 18 एवं 19 जनवरी को नगर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में सरगुजा संभाग कूडो टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हो रहा है। शहर में इस प्रकार की प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर कैडेट एवं सीनियर वर्ग के लगभग 350 खिलाड़ी संभाग भर से भाग ले रहे हैं।
इस स्पर्धा में संभाग के सभी चयनित खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी हिस्सा ले रहे हैं। अंबिकापुर में पिछले 3 वर्षों से कूडो का प्रशिक्षण अनिल बर्नवाल दे रहे हैं और शहर के दर्जनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बनाई है।