सरगुजा

ले-आउट लेने के दौरान इंजीनियर से मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2025 11:19 PM
ले-आउट लेने के दौरान इंजीनियर से मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जनवरी। ले आउट लेने के दौरान इंजीनियर से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को बतौली पुलिस टीम ने गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जाने के पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी शशांक सिंह निवासी दर्रीपारा थाना मणीपुर ने थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बतौली जनपद पंचायत में इंजीनियर  है। 17 जनवरी को ग्राम सिलमा शांतिपारा में प्रस्तावित पोस्टमार्टम हाउस का ले आउट बनाने के लिए अपने साथी विशाल गुप्ता एवं लेबर बुधेश्वर पैकरा के साथ मौक़े पर ले आउट कर रहे थे, तभी ग्राम सिलमा के राम नाथ पैकरा, दिला राम, मुकेश एवं धनेश्वर द्वारा एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथी विशाल गुप्ता को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं प्रार्थी को भी मारपीट करने के लिए पकड़े थे।

 प्रार्थी किसी तरह अपने को छुड़ाकर सडक़ तरफ भाग गया। प्रार्थी के साथी विशाल को उपरोक्त लोगों के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से गर्दन एवं पीट एवं गाल सर में चोट लगा है तथा लेबर बुधेश्वर पैकरा को भी आरोपी मारने के लिये दौडाये लेकिन वाह जान बचा कर भाग गया।

उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने से पोस्टमार्टम हाउस का ले आउट नहीं किया जा सका हैं।

प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया बाद प्रकरण के आरोपियों का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपिया द्वारा अपना नाम मुकेश पैकरा, दिला राम ऊर्फ दिलेश्वर पैकरा, धनेश्वर,  राम नाथ सभी निवासी सिलमा मांझापारा थाना बतौली का होना बताये।

आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।  आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट