सरगुजा

कोयला चोरी, 33 ग्रामीण गिरफ्तार, 25 बाइक-40 साइकिल जब्त
12-Jan-2025 9:19 PM
कोयला चोरी, 33 ग्रामीण गिरफ्तार, 25 बाइक-40 साइकिल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर/लखनपुर, 12 जनवरी। रविवार की सुबह कोयला चोरी के मामले में लखनपुर-उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने 33 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। तडक़े 50 से अधिक की संख्या मे तैनात पुलिस टीम ने अभियान चलाया।  संयुक्त टीम ने मौके से कोयला, साइकिलें, मोटरसाइकिल जब्त कर लखनपुर थाने लाया  है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमेरा एसईसीएल प्रबंधन की शिकायत पर लखनपुर उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने एसईसीएल अमेरा खुली खदान के सीमा पर स्थित ग्राम कटकोना पहुंचकर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर परिवहन करने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने मौक़े से कुल 25 मोटरसायकल एवं 40 साइकिल जब्त की है एवं ग्रामीणों के कब्जे से कुल 1.5 टन कोयला किमती 15000/- रुपये बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा थाना लखनपुर में धारा 170/126,135 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही करते हुए अनावेदकों के विरुद्ध इस्तगासा माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्रवाई भी की जा रही हैं।

 गौरतलब है कि एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी मो रिजवान खान के द्वारा कोयला चोरी के मामले में पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है। पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं।

पकड़ से बड़े कोल माफिया दूर

अमेरा खुली खदान से कोयला चोरी के मामले में स्थानीय ग्रामीण ही मौके से पकड़े जाते हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं।

ग्रामीणों और बाइकर्स को आगे कर कोल माफिया कराते हैं तस्करी

कोल माफिया के द्वारा स्थानिय ग्रामीण और बाइकर्स गैंग को आगे करके कोयला तस्करी करते हैं। उनके माध्यम से र्इंट भट्टे और अन्यत्र स्थान पर कोयला एकत्रित कर रात के अंधेरे में पिकअप ट्रकों में परिवहन कर दूसरे राज्यों में भी बेचा जाता है । यही नहीं इन कोल माफियाओं द्वारा लखनपुर, बिश्रामपुर, दरिमा, अंबिकापुर क्षेत्र में संचालित चिमनी और अवैध गमले भ_े को कोयला बेचकर गाड़ी कमाई की जा रही है।

शासन को प्रतिदिन लाखों की क्षति

बाहरी और स्थानीय स्तर के कोल माफिया मिलकर कई माह से कोयला चोरी कराकर शासन को करोड़ों रुपए  की क्षति पहुंचाई जा रही है। कोल माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए का चोरी का कोयला बेचा जाता है।


अन्य पोस्ट