सरगुजा

मास्टरमाइंड जूनियर स्कूल में विज्ञान-कला प्रदर्शनी
12-Jan-2025 9:14 PM
मास्टरमाइंड जूनियर स्कूल में विज्ञान-कला प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 जनवरी। बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से मास्टरमाइंड जूनियर स्कूल चोपड़ापारा अंबिकापुर में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित माडल तैयार कर प्रदर्शित किया।

आमंत्रित अभिभावकों के समक्ष बच्चों ने अपने माडल का उद्देश्य और अवधारणा स्पष्ट रूप से समझाया जिसे उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। आयोजन को लेकर बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

संस्था के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई क्षमताओं, प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूहों में बांटकर काम करने का अवसर दिया गया और उन्हें मॉडल की थीम समझाई गई। शिक्षकों का सहयोग भी इस प्रक्रिया में बच्चों को मिला, जिससे बच्चों और शिक्षकों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ हुए। बच्चों ने अपने मौलिक विचारों को भी अपने माडल के माध्यम से प्रदर्शित किया।

डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं, क्योंकि यह बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों का सक्रिय योगदान रहा। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट