सरगुजा

आंबा कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर लगाए उत्पीडऩ के आरोप
11-Jan-2025 8:51 PM
आंबा कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर लगाए उत्पीडऩ के आरोप

अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,11 जनवरी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, उदयपुर के सेक्टर-1 की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर आर्थिक और मानसिक उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी बन सिंह नेताम को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर उनसे आरओ के प्रत्येक 50 किलो पर 100 रुपये की वसूली करती हैं। इसके अलावा, गर्म भोजन का सामान भी कम मात्रा में उपलब्ध कराया जाता है। एक दिन की अनुपस्थिति पर तीन दिन का मानदेय काट लिया जाता है। नवंबर की गर्म भोजन की राशि भी अभी तक कार्यकर्ताओं को नहीं मिली है।

 कार्यकर्ताओं ने बताया कि हरी सब्जी खरीदने के लिए समूह की महिलाओं द्वारा दिए गए 100-200 रुपये भी सुपरवाइजर द्वारा वापस मांग लिए जाते हैं। नोटिस का जवाब दिए जाने पर भी उसे स्वीकार नहीं किया जाता।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरओ कटौती का पैसा नहीं देने पर एक कार्यकर्ता को नौकरी छोडऩे की धमकी देकर बार-बार प्रताडि़त किया गया।

इस मामले में परियोजना अधिकारी दयामणी कुजूर ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है और आपसी समन्वय के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना गलत है।

अनुविभागीय अधिकारी बन सिंह नेताम से इस मामले में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।


अन्य पोस्ट