सरगुजा

सब्जी कारोबारियों को फुटपाथ खाली रखने निर्देश
10-Jan-2025 10:16 PM
सब्जी कारोबारियों को फुटपाथ खाली रखने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,10 जनवरी। आज सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम टीम द्वारा जिला अस्पताल मुख्य मार्ग से बिलासपुर चौक तक मुख्य मार्गों मे व्यवस्थित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने संयुक्त कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा जिला अस्पताल परिसर के सामने मुख्य मार्ग से लेकर बिलासपुर चौक तक मे लगे फल ठेला, सब्जी व्यवसाईयों एवं अन्य सामान विक्रेताओं कों सडक़ एवं फुटपाथ से अपने ठेला को हटाकर वेंडिंग जोन मे लगाने की सख्त समझाईश दी गई, साथ ही मुख्य मार्गो के फुटपाथ कों खाली रखने की समझाईश देकर मौक़े से हटवाया गया।

संयुक्त टीम द्वारा मुख्य मार्गों पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को असंवैधानिक पार्किंग ना किये जाने की समझाईश दी गई। सरगुजा पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु सडक़ों पर उतरकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सरगुजा पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगी, सडक़ सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों की सतत चेकिंग कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं, साथ ही नियमों की अवहेलना पर सख्ती से चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

कार्यवाही के दौरान यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत,थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह आरक्षक कुश सोनी सहित नगर निगम की टीम सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट