सरगुजा

चावल जब्त, 3 दुकानें सील
10-Jan-2025 10:14 PM
चावल जब्त, 3 दुकानें सील

अम्बिकापुर, 10 जनवरी। प्रशासनिक टीम द्वारा फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दो दिन में चावल जब्त कर तीन दुकानों को सील कर दिया गया है। एसडीएम अम्बिकापुर फागेश सिन्हा ने बताया कि गुरुवार देर शाम को गुप्त सूचना मिलने पर राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा खरसिया नाका के पास साईं ट्रेडर्स में दबिश दी गई, जहां ट्रक में पीडीएस प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाला फोर्टिफाइड चावल अवैध रूप से लोड कराया जाना पाया गया।

 राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं 310 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल को जब्त किया गया।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह शुक्रवार को खरसिया नाका स्थित श्रीराम ट्रेडर्स और बंसल ट्रेडर्स में भी दबिश दी गई तथा अवैध रूप से भण्डारित चावल जब्त कर लिया गया। जिसमें साईं ट्रेडर्स में आज लगभग 8 क्विंटल चावल, श्रीराम ट्रेडिंग में 130 क्विंटल एवं बंसल ट्रेडर्स में 45 क्विंटल चावल भंडारित पाया गया।

प्रशासनिक टीम द्वारा  चावल जब्त कर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। इस टीम में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, तहसीलदार उमेश बाज,नायब तहसीलदार निखिल श्रीवास्तव सहित मंडी एवं पुलिस विभाग टीम शामिल रही।


अन्य पोस्ट