सरगुजा

दुकान में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आगजनी, 3 आरोपी गिरफ्तार
09-Jan-2025 8:25 PM
दुकान में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आगजनी, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 जनवरी। दुकान में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आगजनी करने के मामले में कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ज्वलनशील पदार्थ डीजल ले जाने में प्रयुक्त किया गया झोला बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी तन्नू सोनवानी उक्त दुकान में दुबारा आगजनी किया था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध अन्य दर्ज मामले में कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से आगजनी में प्रयुक्त सीढ़ी एवं बोतल पूर्व में जब्त किया गया था।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी प्रकाश चन्द्र पाण्डेय साकिन अग्रसेन वार्ड देवेश्वर कालोनी थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  24 दिसंबर को सूचना मिली कि प्रार्थी के अग्रसेन वार्ड स्थित दुकान में आग लग गई है, तब प्रार्थी मोहल्लेवासियों के साथ जाकर देखा तो इसकी दुकान में आग लगकर जल रहा था, तब प्रार्थी अपने मोहल्ले वासिंयों के साथ मिलकर हैण्ड पम्प से पानी भरकर दुकान में लगी आग को बुझाये। दुकान में आग लगकर जलने से दुकान का कॉस्मेटिक सामान, दुकान के सामने का शीशा व एल्युमिनियम, पंखा का वायरिंग कुल 4 लाख 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।

दुकान से आग बुझाने के बाद देखने से दुकान के अंदर नुकसानी मिला व दुकान छज्जा से 2 बोतल मिला, जिसमें डीजल तेल का अवशेष है, एवं दुकान के शटर में डीजल पड़ा हुआ है तथा अगल बगल की सीसीटीव्ही फुटेज में एक व्यक्ति मुंह में मास्क पहनकर दुकान के पास आते जाते दिख रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच में लिया गया। जांच पर 3 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रकाश चंद पाण्डेय के दुकान में आग लगाया जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेहियों की पहचान कर मुखबिर सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

 आरोपियों द्वारा अपना नाम  छोटू चौधरी , तन्नू सोनवानी, समीर खान उफऱ् गजनी तीनों अम्बिकापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के दुकान में आगजनी करना स्वीकार किया।

 आरोपियों की निशानदेही पर घटना के दौरान ज्वलनशील पदार्थ डीजल ले जाने में प्रयुक्त किया गया झोला बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी तन्नू सोनवानी उक्त दुकान में दुबारा आगजनी की घटना कारित किया था।


अन्य पोस्ट