सरगुजा

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का आंदोलन 12 को
09-Jan-2025 8:20 PM
स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का आंदोलन  12 को

अम्बिकापुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर 12 जनवरी को राजधानी रायपुर (तूता) में विशाल आंदोलन और शक्ति प्रदर्शन का आह्वान किया है।

इस आंदोलन में राज्यभर के लगभग 12,000 संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी एकजुट होकर शासन से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील करेंगे। संघ का मानना है कि यह आंदोलन राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव ने सभी संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों से इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों के अधिकारों के लिए है, और यदि हम एकजुट होकर आवाज नहीं उठाएंगे, तो हमारे अधिकारों की उपेक्षा होती रहेगी।

संघ की प्रमुख मांगें है कि संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन तथा नियमित वेतन वृद्धि, शिक्षा विभाग में संविलयन किया जाए।


अन्य पोस्ट