सरगुजा

पूरी ताकत से हर वार्ड में मजबूती के साथ चुनाव लडऩे की कही बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 जनवरी। नगर निगम सरकार के कार्यकाल का मंगलवार को आखिरी दिन था। कार्यकाल के अंतिम दिन महापौर डॉ. अजय तिर्की, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद एवं जल विभाग के प्रभारी द्वितेन्द मिश्र ने नगर निगम के महापौर कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेशन का अंतिम दिन है, सभी का काफी सहयोग रहा है। मुख्य रूप से अंतिम समय में बहुत सारे कार्यों की स्वीकृति हमने दिलाई है, 38 करोड़ के डामरीकरण और अधोसंरचना के काम की स्वीकृति हुई है जो एक महीने में पूरे हो जाएंगे, कुछ काम अभी चल भी रहे हैं।
जनता की शिकायत थी कि सडक़ अच्छी नहीं है लेकिन यह समस्या आने वाले कुछ दिनों में ही दूर हो जाएगी। लोगों के मांग अनुरूप महामाया प्रवेश द्वारा बनाया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव एवं नगर निगम के 48 पार्षदों एवं संघर्ष समिति का काफी योगदान रहा।
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि कल ही छत्तीसगढ़ में कई जवानों की शहादत हुई है, इसलिए सिर्फ सादगी से पूजा-अर्चना कर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया है, इसके पश्चात जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ. अजय तिर्की ने आगे कहा कि हमने बहुत सारे काम किए हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए हमने काफी प्रयास किया, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ की घोषणा भी हुई, लेकिन सेशन खत्म हो गया है। अगर यह बन जाता तो यहां के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, यहीं अच्छा बेस बच्चों को मिलता। यह सेंट्रल लाइब्रेरी बीटीआई ग्राउंड में बनेगा, वहां सभी प्रकार की सुविधा बच्चों को मिलेगी। इसके अलावा महापौर ने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम का प्रशासनिक भवन बनकर लगभग तैयार है,कई जगह बड़े एवं छोटे सामुदायिक भवन का लोकार्पण हो गए हैं।
अपने कार्यकाल से संतुष्ट होने के प्रश्न पर महापौर श्री तिर्की ने कहा कि काम करने की और इच्छा थी, अधोसंरचना के कार्य चलते रहेंगे। शहर को और बाहर की ओर बढ़ते रहना चाहिए। सब्जी मार्केट शहर के बाहर बन जाने के बाद ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा।
महापौर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन पाया, जिसका उन्हें अफसोस है। महापौर ने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार से नगर निगम को फंडिंग कम हुई, इसलिए वह कई जगह पर पिछड़ गए, लेकिन उन्होंने विकास कार्यों के लिए पूरा प्रयास करने की बात कही। श्री तिर्की ने कहा कि इस सेशन में जो भी काम स्वीकृत हुए हैं वह सब हमारे ही प्रयास से हुए हैं।
तीसरी बार महापौर की दौड़ में होने के प्रश्न पर श्री तिर्की ने कहा कि संगठन एवं महाराज साहब अनुभव के आधार पर चयन करेंगे,उनका जो निर्णय होगा सबके लिए सर्वोपरि होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव चुनौती पूर्ण होता है,कैंडिडेट कौन होता है इस पर भी काफी निर्भर होता है।बहुत आसानी से हम इस चुनाव को नहीं लेंगे,हम हर वार्ड में मजबूती के साथ लड़ेंगे।
विलंब से चुनाव करना भाजपा के मन में शंका है कि परिणाम उनके अनुरूप नहीं-शफी अहमद
प्रेस वार्ता के दौरान अंबिकापुर नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है,भाजपा सरकार के द्वारा बगैर कोई उचित कारण के विलंब से चुनाव कराया जा रहा है,राज्य सरकार विलंब से चुनाव कराने को लेकर कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। भाजपा के मन में शंका है कि परिणाम उनके अनुरूप नहीं होंगे, इसीलिए वह 6 महीने विलंब से चुनाव करा रहे हैं।
8 जनवरी से नगर निगम में प्रशासक के रूप में कलेक्टर के बैठने को लेकर श्री अहमद ने कहा कि जनप्रतिनिधि निकाय में नहीं होंगे तो बड़े अधिकारियों से जनता अपनी बात नहीं कर पाएंगे, नागरिकों को काफी दिक्कत आएगी। भाजपा निगम में प्रशासक व्यवस्था बैठा कर श्रेय लेने का प्रयास कर रही है,जिसे आम जनता जानती है। आम जनता कांग्रेस को आशीर्वाद और सहयोग देगी। इसका कारण है कि भाजपा की सरकार जब नगर निगम में बैठी थी, लार्वा हिट सहित कई खरीदियों में भारी अनियमितता की गई थी।
श्री अहमद ने कहा कि हमने 74 सडक़ों का निर्माण कराया है,अभी 24 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है जिससे और भी बेहतर यहां की सडक़ बनती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा श्री अहमद ने कहा कि हमने 125 करोड़ रुपए की राशि शहर के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए स्वीकृत कराई है,जिससे आने वाले दिनों में नगर निगम की जनता को कई परेशानियों से निजात मिलेगी।
भाजपा ड्रामा पार्टी है,एक बार नहीं 4 बार करें उद्घाटन-द्वितेन्द मिश्र
प्रेस वार्ता के द्वारा नगर निगम के जल प्रभारी द्वितेन्द मिश्र ने कहा कि आज महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ है,जो बहुत बड़ा काम है।भाजपा प्रवेश द्वार के लोकार्पण को लेकर दोहरा चरित्र अपना रही है, श्रेय लेने की बात नहीं है हमने विधिवत मन से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया है,हमने अपना कर्तव्य निभाया है हम श्रेय नहीं ले रहे हैं। श्रेय तो भाजपा के बड़े नेता मंदिरों के उद्घाटन के नाम पर लिए है,अगर भाजपा पुन: इसका लोकार्पण करना चाहती है तो वह करें वह स्वतंत्र है।
उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा ड्रामा पार्टी है, वह एक बार नहीं चार बार भी उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा श्री मिश्रा ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस सरकार के समय और अभी तक पेयजल की कहीं भी व्यवस्था नहीं बिगड़ी,एक-दो जगह पर भौगोलिक कारणों से दिक्कत आई लेकिन उसे भी ठीक कर लिया गया।
कांग्रेसियों द्वारा श्रेय लेने की ओछी राजनीति- आलोक दुबे
महामाया प्रवेश द्वार के लोकार्पण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद आलोक दुबे ने एक बयान जारी कर कहा कि बीजापुर में सुरक्षा बल के हमारे 8 जवान शहीद हुए हैं। अभी 24 घण्टा भी नहीं बीता है उस स्थिति में आनन-फानन में कांग्रेस जनों द्वारा महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण कराना, इनकी श्रेय लेने की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। जबकि महामाया प्रवेश द्वार का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है। उस स्थिति में कांग्रेस नेताओं द्वारा आनन-फानन में नगरनिगम के कार्यकाल के अंतिम दिन झूठा लेने की उद्देश्य से अधूरे प्रवेश द्वार का लोकार्पण करना निंदनीय है। बेहतर यह होता कि 11 जनवरी को शासकीय लोकार्पण निर्धारित है। उस स्थिति में सभी समाज एवं दल के लोग एक साथ गरिमामय ढंग से इन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर अच्छा संदेश देते।