सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की उपस्थिति में छग टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के जिला इकाई की बैठक मैनपाट में सम्पन्न हुई।
5 जनवरी को मैनपाट में नव नियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में छग टीचर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह को नवीन दायित्व हेतु बधाई दी। बैठक में कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने संगठन की सक्रियता बढ़ाने एवं मजबूती प्रदान करने रोडमैप पर अपने विचार रखे तथा भरोसा दिलाया कि वे जिले के समस्त शिक्षक साथियों के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत-संकल्पित रहेंगे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि शासन बीएड शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी पर पुनर्विचार कर एवं उनके लिए वैकल्पिक मार्ग खोजकर उनकी सेवा समायोजन हेतु सहानुभति पूर्वक निर्णय ले । श्री सिंह ने कहा कि बी एड धारी सहायक शिक्षकों हेतु संगठन स्तर पर हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य पद पर पदोन्नत्ति सहित पदस्थापना प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
बैठक को प्रांतीय पदाधिकारी रंजय सिंह एवं भरत सिंह एवं मनोज वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी भरत सिंह, मनोज वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता, काजेश घोष, सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा, बतौली जवाहर खलखो, लुंड्रा रणवीर सिंह चौहान, उदयपुर लखन राजवाड़े, मैनपाट रमेश याज्ञिक, देवेंद्र पांडेय,विजय सिंह,प्रशांत चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता,महेश यादव, मोजस्सम खान, सत्यप्रकाश गुप्त,अरविंद राठौर, बालिचरन यादव , मकसूदन यादव,कृष्णा यादव,कन्हैया गह्वर,जयवर्धन सिंह,अवधेश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।